भगवन हमारा जीवन, संसार के लिए हो .
ये जिंदगी हो लेकिन, उपकार के लिए हो.
हममें विवेक जागे-हम धर्म को न भूलें.
चाहे हमारी गर्दन तलवार के लिए हो..
सुंदर स्वभाव मेरा - दुश्मन के मन को भावे.
वह देखते ही कह दे तुम प्यार के लिए हो..
मन बुध्दि और तन से सब विश्व का भला हो .
चाहे हमारी नैया मझधार के लिए हो..