बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

जय जय पिता परम आनन्ददाता--


जय जय पिता परम आनन्ददाता।
जगदादि कारण मुक्ति-प्रदाता।।



अनन्त और अनादि विशेषण हैं तेरे।
तू सृष्टि का स्रष्टा तू धर्ता संहर्ता।।१।।

सूक्ष्म से सूक्ष्म है स्थूल इतना।
कि जिसमें यह ब्रह्माण्ड सारा समाता।।२।।

मैं लालित व पालित हूँ पितृस्नेह का।
यह प्राकृत सम्बन्ध है तुझसे त्राता।।३।।

करो शुद्ध निर्मल मेरी आत्मा को।
करूँ मैं विनय नित्य सायं व प्रातः।।४।।

मिटाओ मेरे भय के आवागमन के।
फिरूँ न मैं जन्म पाता और बिलबिलाता।।५।।

बिना तेरे है कौन दीनन का बन्धु।
कि जिसको मैं अपनी अवस्था सुनाता।।६।।

‘अमी’ रस पिलाओ कृपा करके मुझको।
रहूँ सर्वदा तेरी कीर्ति को गाता।।७।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें