गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

ईश्वर तुझे हैं कहते

ईश्वर तुझे हैं कहते, भगवन है नाम तेरा /
हर शाख-शाख में है, प्रभु ओम नाम तेरा //

पुराणों में तू छिपा है वेदों में तू लिखा है /
गीता पुकारती है प्रभु ओम नाम तेरा //

आजा तू मेरे घर में घर-घर बना के खेलें /
नन्हा सा घर है मेरा जिसमें मक़ाम तेरा //

2 टिप्‍पणियां: